भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक संन्यास लेने का ऐलान…

भारत के दिग्गज क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन वह ज्यादा समय टीम इंडिया में नहीं टिक सके. मनोज तिवारी इस समय बंगाल की ममता सरकार में खेल मंत्री हैं. मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) को पिछले 8 साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. ये खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन ये खिलाड़ी अपने अच्छे खेल को बरकरार नहीं रख सका था.  

साल 2015 में खेला आखिरी मैच 

मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच साल 2015 में खेला था. मनोज तिवारी ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 26.09 की औसत से 287 रन बनाए है. जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. वनडे फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रहा. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 15 की औसत से 5 रन अपने नाम किए हैं.

अच्छे खेल को बरकरार नहीं रख सके

मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) टीम इंडिया (Team India) के अलावा आईपीएल भी खेल चुके हैं. आईपीएल में उनके आंकड़े बहुत शानदार हैं. आईपीएल में मनोज तिवारी नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders), राइजिंग पुणे सुपरजायंट (Rising Pune Supergiant) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 98 मैचों में 28.72 की औसत से 1,695 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker