Pak ने IMF की शर्तों को पूरा करने के लिए पेट्रोल की कीमतों में किया इजाफा, इतने फीसदी तक बढ़ी महंगाई
आर्थिक मार झेल रही पाकिस्तान की जनता की जेब पर एक और वार हुआ है। अब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF की शर्तों को पूरा करने के लिए पेट्रोल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इतना ही नहीं मुल्क में टमाटर से लेकर आलू तक कई सब्जियों की दाम तेजी से बढ़ गए हैं। खबर है कि पाकिस्तान में महंगाई दर भी 28 फीसदी के पार चली गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में महंगाई दर में 3.46 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है, जिसके बाद आंकड़ा 28.3 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इधर, आलू की कीमतों में 8.16 फीसदी, ताजा सब्जियों में 37.64 फीसदी, टमाटर में 33.45 फीसदी और ताजा फलों की कीमतों में 17.90 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमत भी 19.95 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी हैं।
वित्त मंत्री इशाक डार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘पेट्रोल की कीमतें 19.95 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर बढ़कर 272.95 पाकिस्तान रुपये गई हैं। जबकि, हाई स्पीड डीजल की कीमतों में 19.90 पाकिस्तान रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद कीमतें 273.40 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हुई हैं।’ उन्होंने कहा था कि संशोधित कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
बढ़ती महंगाई, घटता फॉरेक्स रिजर्व के चलते पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट में नजर आ रहा है।
चीन ने दिया भरोसा
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन अपने रणनीतिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने सदाबहार सहयोगी पाकिस्तान के साथ काम करना जारी रखेगा। दक्षिण एशियाई देश में क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने वाली पाकिस्तान में चीन की महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं के आरंभ के 10 साल पूरे हो गए हैं।