छत्तीसगढ़: पिता की दूसरी शादी से नाराज था बेटा, डंडे-फावड़े से हमलाकर की हत्या
रायपुर, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के जामुल थाना क्षेत्र के सुरडुंग गांव में मंगलवार को तड़के एक युवक ने अपने पिता की डंडे और फावड़े से मारकर हत्या कर दी।
24 साल पहले पिता ने की दूसरी शादी
बताया जाता है कि आरोपी के पिता ने 24 साल पहले उसकी मां को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी, जिससे वह काफी नाराज रहता था। यह भी बताया जाता है कि आरोपी की मां को लकवा मार दिया था, जिसके लिए वह अपने पिता को जिम्मेदार मानता था।
बेटे के घर पर ही रुका था पिता
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात युवक का पिता उसके घर पर ही रुका हुआ था। दोनों के बीच पुरानी बात को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने पिता की हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
शिवपुरी गांव में रहता था पिता
आरोपी युवक का नाम दिनेश कुमार साहू है। वह 32 साल का है। उसके पिता का नाम कबीर साहू था, जो 55 साल के थे। बताया जाता है कि जब दिनेश आठ साल का था, तभी उसका पिता उसकी मां सरस्वती को छोड़कर चंद्रिका से दूसरी शादी ली और पास के शिवपुरी गांव में रहने लगा।
क्या है पूरा मामला?
सोमवार की रात कबीर साहू अपनी पहली पत्नी सरस्वती को दिखाने के लिए बेटे के साथ डॉक्टर के पास गया था, जहां से वापस आने के बाद वह रात को उनके ही घर पर रुक गया। इसी दौरान, बेटे ने कहा कि मेरी मां को लकवा मारने के जिम्मेदार आप हैं। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने डंडे से पिता के सिर पर वार कर दिया। जब पिता भागने लगा तो बेटे ने फावड़े से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय आरोपित की मां, पत्नी और दो बच्चे भी मौजूद थे।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर जामुल पुलिस मौके पर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच जारी
जामुल थाना के टीआई याकूब मेमन ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। मंगलवार की भोर में यह घटना हुई।