नेपाल ने इंडिया को फिर दी टेंशन, भारत से सामान लाने पर लगाया भारी टैक्स
भारत से 100 रुपये से अधिक का सामान सीमा पार ले जाने पर नेपाली नागरिकों को अब नेपाल में टैक्स देना पड़ रहा है। नेपाल सरकार के इस नये नियम से जहां उसके नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वहीं सीमा क्षेत्र के भारतीय बाजार भी प्रभावित होने की आशंका है। पिथौरागढ़ और चम्पावत की सीमा पर नेपाल कस्टम 100 रुपये से अधिक का सामान लाने पर भंसार (शुल्क) काट रहा है।
पिथौरागढ़ जिले के सीमावर्ती झूलाघाट और धारचूला के अलावा बनबसा का करीब 65 साल पुराना बाजार पूरी तरह नेपाल के ग्राहकों पर निर्भर है। बनबसा-झूलाघाट के 800 से अधिक पंजीकृत व्यापारियों का व्यवसाय नेपाल के ग्राहकों पर निर्भर है। लेकिन नेपाल सरकार के नये फरमान ने नेपाल के नागरिकों के साथ ही भारतीय व्यापारियों को जबरदस्त झटका दिया है।
अभी भारतीय सीमा पार नेपाल में 500 रुपये से अधिक का सामान ले जाने पर टैक्स देना पड़ता था। नेपाल की गड्डा चौकी कस्टम एजेंट यज्ञराज भट्ट का कहना है कि राजस्व कोष में वृद्धि के चलते नेपाल ने यह निर्णय लिया है। बताया, सामान की क्वांटिटी के अनुसार नेपाल अब 100 रुपये से अधिक के सामान पर भंसार काट रहा है। भारतीय व्यापारी नेपाल के इस नियम से सकते में हैं। उन्हें इस वजह से कारोबार प्रभावित होने का अंदेशा है। क्योंकि इससे भारतीय बाजारों से नेपाल के नागरिकों की खरीदारी घटने की नौबत आ जाएगी।
गुमशुदा हुए बच्चे नेपाल में दादा के पास पहुंचे: ग्रामसभा देवीपुरा में घर से गुमशुदा दो नाबालिग बच्चे नेपाल में अपने दादा के घर पहुंचे हैं। थानाध्यक्ष लक्ष्मण जगवाण ने बताया की बार्डर में लगे कैमरे में बच्चे नेपाल की तरह जाते दिखे। नेपाल पुलिस की मदद से उन्हें नेपाल निवासी उनके दादा के सुपुर्द कर दिया है।
आर्थिक नुकसान के साथ तस्करी बढ़ने की आशंका
नेपाल के बैतड़ी निवासी व्यापारी हरीश चंद्र ने कहा कि नेपाल सरकार के भंसार कार्यालय से जारी नए फरमान से दिक्कतें बढ़ सकती हैं। सीमांत क्षेत्र झूलाघाट, डोडा, द्वालिसेरा, जौलजीबी, बलुवाकोट, धारचूला के बाजार एक दूसरे पर निर्भर हैं। सौ रुपये से अधिक के सामान पर टैक्स लगने के बाद दोनों देशों को व्यापार की दृष्टि से आर्थिक नुकसान होगा। झूलाघाट व्यापार संघ के संयोजक हरिबल्लभ भट्ट ने कहा कि नेपाल की ओर से जारी नए नियम से सैकड़ों कारोबारी प्रभावित होंगे।
राजस्व वृद्धि के लिए नेपाल ने कस्टम ड्यूटी लगाई है। सौ रुपये से अधिक के सामान पर अब नेपाल में टैक्स देना होगा। शुल्क चुकाने के बाद ही अगली मंडी में प्रवेश हो सकेगा। सामान के हिसाब से भंसार लगेगा।
माधव जोशी, पूर्व उपाध्यक्ष, उद्योग वाणिज्य संघ, नेपाल।