आज के दिन करें ये प्रभावशाली उपाय, धन और आरोग्य का मिलेगा आशीर्वाद
1 अगस्त 2023 को सावन अधिक मास की पूर्णिमा पड़ रही है। इस दिन प्रभु श्री विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा-अर्चना का खास महत्व है। इस विशेष मौके पर स्नान, दान और शुभ कार्यों से घर में सुख-शांति आती है। स्नान एवं दान से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं। साथ ही मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने धन और आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइये आपको बताते हैं सावन अधिकमास की पूर्णिमा पर कुछ प्रभावशाली उपाय…
सावन अधिक मास पूर्णिमा व्रत के दिन करें ये प्रभावशाली उपाय:-
* सावन अधिक पूर्णिमा व्रत के दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें तथा घी का दीपक जलाएं।
* पूर्णिमा व्रत दिन के प्रभु श्री विष्णु और माता तुलसी की आराधना का भी खास महत्व है। इसलिए इस दिन विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।
* अधिक पूर्णिमा के दिन मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा। इसलिए इस विशेष दिन पर माता गौरी और भगवान महादेव की विधिवत उपासना करें और किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को लाल मसूर की दाल, लाल कपड़ा, लाल फल, धन इत्यादि का दान करें।
* जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं, उन्हें पूर्णिमा तिथि के दिन चंद्रमा को दूध का अर्घ्य देना चाहिए। ऐसा करने से दाम्पत्य जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
* विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए पूर्णिमा तिथि के दिन माता गौरी को 16 श्रृंगार अर्पित करें ततः उनकी विधिवत उपासना करें।