MP के विदिशा में छेड़छाड़ से दुखी लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बार-बार हो रही छेड़खानी से परेशान होकर मध्य प्रदेश के विदिशा में 18 साल की एक लड़की ने खुदकुशी कर ली। 12वीं में पढ़ने वाली पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर लाटरी कस्बे की है। रविवार को लड़की की खुदकुशी के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने देर रात तक प्रदर्शन किया।
लाटरी पुलिस ने आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर राकेश तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने पहले छेड़छाड़ की शिकायत नहीं की थी। पत्रकारों से बातचीत में पीड़िता के पिता भगवान सिंह कुशवाहा ने दावा किया कि उनकी बेटी आमिर की छेड़छेड़ से दुखी थी और इस वजह से ऐसा कदम उठाया।
उन्होंने यह भी कहा कि उसने इस समस्या के बारे में कभी परिवार को नहीं बताया था। कुशवाहा ने कहा कि जब उनकी पत्नी मेडिकल चेकअप के लिए घर से बाहर गई थी उस वक्त बेटी ने एक रूम के फंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद पीड़िता के परिवार और स्थानीय लोगों ने शव के साथ रात करीब 10:30 बजे तक प्रदर्शन किया। एएसपी समीर यादव और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।