दरभंगा: मुहर्रम जुलूस के दौरान विवाद, लोगों ने भांजे लाठी-डंडे, 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

 दरभंगा, दरभंगा जिले के सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र में विवाद के चलते कुछ लोगों ने लाठी-डंडे चलाने शुरू कर दिए, जिससे एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामला राजो गांव का है। यहां मुहर्रम जुलूस दौरान विवाद होने से लाठी की पिटाई से जख्मी वृद्ध की मौत हो गई।

इलाज दौरान जख्मी वृद्ध की मौत

राजो निवासी 60 वर्षीय ठक्कन अंसारी (वृद्ध) को शनिवार की शाम गंभीर स्थिति में डीएमसीएच भर्ती कराया गया, जहां से उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में सोमवार कि सुबह इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।

इस सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया है। ठक्कन अंसारी की मौत हो जाने के कुछ ही देर बाद लाठी से पीट-पीटकर ठक्कन को जख्मी करने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने क्या बताया?

जानकारी के अनुसार, घटना की वजह से गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सूचना पर गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया की घटना की जानकारी मिली है, लेकिन फिलहाल प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है। घटनास्थल पर पुलिस छानबीन कर रही है।

क्या है माजरा?

बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद जुलूस में शामिल कुछ लोग लाठी-डंडे चलाने लगे। इसकी वजह से भगदड़ की स्थिति बन गई। सभी इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान कुछ लोगों ने ठक्कन को घेर कर लाठी से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किन कारणों से हुआ था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker