लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी ने बनाया जबरदस्त योजना
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को मात देने के लिए बीजेपी ने धासूं प्लान बनाया है। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में हारी हुई 23 सीटों पर विशेष फोकस करेगी। इन सीटों पर जीत के लिए राज्य संगठन के साथ ही राज्यसभा सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है। दून में रविवार को हुई बैठक में पार्टी ने महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा के बाद अब अगस्त और सितंबर माह में एक अन्य अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।
इस अभियान में पार्टी का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही उन 23 विधानसभा सीटों पर विशेष रूप से रहेगा जहां पर पार्टी पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में हार गई थी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ हुई बैठकों में हारी हुई सीटों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए हैं।
हर वर्ग तक पहुंच बढ़ाएगी पार्टी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने समाज के उन वर्गों पर भी फोकस करने को कहा है जहां पार्टी की पहुंच अभी कम है। उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनावों में एक बड़े लक्ष्य के साथ उतरेगी। ऐसे में सभी लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने के निर्देश दिए गए हैं।
ये रहे मौजूद कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, महामंत्री संगठन अजेय कुमार, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा, माला आदि मौजूद रहे।
प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में आगामी चुनावों को लेकर सांसद और मंत्रियों को गांवों में जाकर प्रवास करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पार्टी की ओर से केंद्रीय स्तर पर तय किए गए कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के भी निर्देश दिए गए हैं।
महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा