जयपुर से मुंबई जा रही चलती ट्रेन में RPF के जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, चार की मौत

नई दिल्ली, रेलवे में आम लोग की सुरक्षा पर सवाल उठाने वाली एक घटना सामने आई है। जयपुर से मुंबई जा रही एक चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग की गई है। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। मामले में आरोपी आरपीएफ सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

कहां और कब की है घटना?

घटना सुबह 6 बजे के करीब की है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन में फायरिंग (Jaipur Mumbai Train Firing) की घटना महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास की है। 

किस ट्रेन में हुई फायरिंग?

रेलवे के अनुसार, फायरिंग की घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के बी5 कोच में हुई।

किसने की गोलीबारी?

एक आरपीएफ कांस्टेबल ने घटना को अंजाम दिया है। आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने चलती ट्रेन में सबसे पहले अपने सीनियर अफसर एएसआई टीका राम मीना को गोली मारी, फिर 3 अन्य यात्रियों को मौत के घाट उतार दिया।

गोलीबारी करने का क्या था कारण?

रेलवे के अनुसार, आरपीएफ जवान ने गोलीबारी क्यों की इसका पता अभी नहीं चला है। आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है।

रेलवे ने क्या कहा?

पश्चिमी रेलवे ने बताया कि आरपीएफ जवान गोली मारकर भाग गया था। रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को मीरा रोड पर पकड़ा गया। आरोपी के पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है। 

नकारी से पता चलता है कि यह घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के बी5 कोच में हुई। यह पुष्टि की गई है कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई पर गोली चलाई। ट्रेन बोरीवली पहुंच गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker