बिहार: रक्सौल स्टेशन को उड़ाने की धमकी देनेवाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : मोतिहारी एसपी और रक्सौल रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में एक युवक को बेतिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के महाराजी पोखर आलोकपुरी पुरानी गुदरी निवासी हीरालाल चौधरी के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है।

रक्सौल थाना अध्यक्ष के मोबाइल पर आया धमकी भरा मैसेज

रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे रेल थाना अध्यक्ष, रक्सौल के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। इसके बाद रक्सौल रेल थानाध्यक्ष ने रक्सौल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कार्रवाई की।

छापेमारी कर छह घंटे के अंदर आरोपित गिरफ्तार

उक्त मैसेज का सत्यापन किया गया। रेल पुलिस उपाधीक्षक, बेतिया के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया। मैसेज भेजने वाले मोबाइल धारक का नाम पता एवं मोबाइल की लोकेशन निकाल ली गई।

इसके आधार पर छापेमारी कर छह घंटे के अंदर आरोपित को बेतिया टाउन थाना क्षेत्र के लाल बाजार से मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक आइटीबीपी के लिए गुप्तचर का काम करता था। वहां से उसे हटा दिया गया था। उसके बाद ही उसने मोतिहारी एसपी और रक्सौल रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker