बिहार: लाइन होटल की आड़ मे चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, होटल मालिक समेत पांच गिरफ्तार
कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर बेलवनवा गांव के पास एक लाइन होटल में संचालित देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल के मालिक समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए आज (शुक्रवार को) न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
पुलिस ने होटल में की छापेमारी
थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बेलबनवा स्थित एक लाइन होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना की पुष्टि होने के बाद एक टीम का गठन कर उक्त होटल में पुलिस ने छापेमारी की।
2 महिलाओं समेत 5 लोग गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस रैकेट में शामिल 2 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में होटल का मालिक भी शामिल है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल से कई आपत्तिजनक सामान तथा 31 बोतलें शराब भी बरामद की हैं।
पूछताछ में और क्या खुलासा हुआ?
पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि होटल में काफी दिनों से देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में बेलबनवा हाईवे होटल का मालिक हरेंद्र कुशवाहा, विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव का निवासी चंचल उर्फ उज्जवल कुमार तथा उत्तर प्रदेश के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवा चट्टी गांव निवासी राकेश कुमार शामिल हैं।
इसके अलावा इस कार्रवाई के दौरान दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश की निवासी बताई जा रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में उनके खिलाफ प्राथमिकी की गई है। इसके साथ ही आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।