Gadar 2 का रामायण-महाभारत से है कनेक्शन, डायरेक्टर ने बताया सच…
आइकॉनिक फिल्म गदर का सीक्वल 22 सालों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनकर लोग हैरान हुए जा रहे हैं. दरअसल, ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सनी देओल (Sunny Deol Movie) से सवाल किया गया था कि वह और उत्कर्ष गदर 2 में भारी गाड़ी का पहिया उठाते हुए उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं, जैसे महाभारत में अर्जुन ने भगवान कृष्ण संग मिलकर युद्ध किया था, तो क्या यह फिल्म भी महाभारत से इंस्पायर है?
गदर 2 के डायरेक्टर ने जवाब में कही शॉकिंग बात!
गदर 2 (Gadar 2 Trailer) के ट्रेलर लॉन्च पर महाभारत और रामायण से कनेक्शन वाले सवाल पर अनिल शर्मा ने खूब अतरंगी जवाब दिया है. अनिल शर्मा का कहना है कि ‘हां उन्होंने महाभारत से इंस्पिरेशन ली है और फिर फिल्म बनाई है’. अनिल का कहना है कि ‘फिल्म धार्मिक पुराणों रामायण और महाभारत से काफी इंस्पायर है. फिर अनिल कहते हैं कि पिछली फिल्म तो रामायण थी, जहां राम सीता को लेने के लिए लंका आते हैं…’
गदर 2 के ट्रेलर ने उड़ाया सोशल मीडिया पर गर्दा!
गदर 2 (Gadar 2 Release Date) का ट्रेलर जबसे सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है, तब से लोगों के बीच चर्चाओं में छाया हुआ है. सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म में एक्शन और ड्रामा का खूब कमाल डोज देखने को मिलने वाला है. गदर 2 में बाप-बेटे का रिश्ता और 1970 में भारत-पाकिस्तान के बीच के युद्ध की झलक दिखाई गई है. इतना ही नहीं इस बार कहानी में एक नहीं बल्कि दो-दो विलेन दिखाई देने वाले हैं, जिनसे अपने बेटे को बचाने के लिए तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान की धरती पर कदम रखेगा. बता दें, गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी.