मुजफ्फरपुर में युवक को गोली मारकर बदमाश हुए फरार
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ बदमाशों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने आकाश कुमार नाम के युवक को गोली मारी है। गोली उसके पेट में लगी है। गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी।
घायल को आनन-फानन में बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि घायल युवक का बयान लेने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आपसी विवाद में गोली चलाई गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही है।
दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में लगातार गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह नगर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी समेत पांच लोगों को गोली मार दी गई थी।
इसमें जमीन कारोबारी आशुतोष शाही व उनके दो अंगरक्षकों की मौत हो चुकी है। अन्य दो घायलों को इलाज पटना में चल रहा है।
इसके बावजूद अपराध रोकने को लेकर पुलिस की ओर से रणनीति नहीं तैयार की जा रही है। जबकि, पुलिस मुख्यालय से बुधवार को एडीजी आपरेशन सुशील मान सिंह खोपड़े मुजफ्फरपुर पहुंचे थे।
उन्होंने अपराध नियंत्रण व सक्रिय बदमाशों पर नकेल कसने को विशेष रणनीति के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस बीच यह वारदात हो गई।