बिहार: महिला ने अपने पति पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

मुजफ्फरपुर : जिले में एक महिला ने अपने पति पर शराब पिलाने, अप्राकृतिक संबंध बनाने और दोस्तों के साथ सोने का दबाव बनाने के आरोप में काजी मोहम्मदपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।

महिला ने पुलिस से गुहार लगाई कि जब उसने इन सब का विरोध किया तो पति ने उसे बेरहमी से पीटा। ससुराल पक्ष में भी किसी ने साथ नहीं दिया, बल्कि शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। इसके बाद तंग आकर वह काजी मोहम्मदपुर थाने में पहुंची है।

मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की महिला ने गोरखपुर निवासी पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आवेदन में महिला ने कहा कि तीन साल पहले उसकी शादी गोरखपुर निवासी एक सुनील कुमार (बदला हुआ नाम) के साथ शादी की थी। शादी के छह महीने तक सब ठीक चल रहा था।

शराब पीने से मना करने पर सबके सामने मारता

महिला का आरोप है कि इसके बाद जब भी वह और उसके पति शादी समारोह या किसी पार्टी में जाते तो वहां उसे जबरन शराब पिलाई जाती थी। विरोध करने पर वहां सबके सामने ही मारने लगता था। उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाता था। हद तो तब हो गई, जब वह अपने दोस्‍तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा।

साथ रखने के एवज में मांगे 50 लाख

महिला ने आवेदन में बताया कि जब उसने विरोध किया तो पति ने जमकर मारपीट की। इसके बाद उसने इसकी जानकारी चाचा को दी और फिर पंचायत हुई। आरोपी पति ने महिला को ठीक से अपने साथ रखने के एवज में 50 लाख रुपये की मांग की। उसके परिवार ने कर्ज लेकर 35 दे दिए। इसके बावजूद आरोपी का रवैया नहीं बदला।

बिना तलाक कर ली दूसरी शादी

महिला ने आरोप लगाया कि पंचायत होने और पैसे का लेन-देन होने के कुछ दिनों बाद ही आरोपी पति ने बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने जबरन तलाक देने का दबाव बनाया। जब वह तैयार नहीं हुई तो मारपीट की। काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker