नाम बदलने के बाद इस देश ने एलन मस्क के नए प्लेटफॉर्म X.com को किया बैन, जानिए वजह…
नई दिल्ली, हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदल कर X कर दिया है। हांलाकि ट्विटर को X के रूप में रीब्रांड करना योजना के अनुसार नहीं चल रहा है। हम ऐसा इस लिए कह रहे हैं क्योंकि जुए और पोर्न पर रोक लगाने वाले देश के कानूनों के कारण इंडोनेशिया ने X.com को अस्थायी रूप से बैन कर दिया है।
अधिकारियों को नहीं लगता कि साइट अचानक खराब हो रही है। बल्कि, बात यह है कि वेब डोमेन के पिछले मालिकों ने देश के कानूनों को तोड़ा है।
24 मिलियन यूजर्स नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल
इंडोनेशिया पर क्षणिक प्रतिबंध कोई बड़ी बाधा नहीं है। हालांकि, इसका अभी भी मतलब है कि लगभग 24 मिलियन यूजर्स इस समय X.com को आजमा भी नहीं सकते हैं। फिलहाल ये उन लोगों के लिए खुशखबरी है जिन्हें इसका सामना नहीं करना पड़ता है, जिसमें मेटा के हाल ही में लॉन्च किए गए थ्रेड्स (पहले से ही इंडोनेशिया में उपलब्ध) शामिल हैं।
ट्विटर के यूजर से लिया नया नाम
बता दें कि कंपनी ने नया नाम एक ट्विटर यूजर्स से लिए है। जी हां इस हैंडल के मूल मालिक जीन एक्स ह्वांग ने बताया कि उन्हें हैंडल बदलने के संबंध में एक ईमेल मिला और जिसके बाद इन्हें @x12345678998765 दिया गया था। बता दें कि @x हैंडल ह्वांग के पास 2007 से है और तब से सोशल मीडिया साइट पर उनके 53,000 से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं।
Threads को होगा फायदा
जैसा कि हम जानते हैं कि इस महीने की शुरूआत में मेटा ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पेश किया था। इसने आने के कुछ दिनों के भीतर ही 10 मिलियन यूजर्स को जोड़ लिया था। हांलाकि कुछ समय बाद इसके यूजर्स में लगातार गिरावट देखी गई। इस बैन के बाद Threads को इसका फायदा देखने को जरूर मिलेगा। अब देखना है कि इंडोनेशिया ये बैन कब तक हटाता है।