दिल्ली में चार दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद, प्रशासन ने ड्राई डे किया घोषित
शराब के शौकिनों को यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए। दिल्ली सरकार ने आने वाले त्योहारों के लिए 4 ड्राई डे घोषित कर दिये हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और ईद-ए-मिलाद पर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेगी। बता दें कि 29 जुलाई को मुहर्रम है। 15 अगस्त को हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इसके अलावा 7 सितंबर को जनमाष्टमी है और 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद है। इन सभी तारीखों पर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
देश में जल्द ही त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। जिसके देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। स्वतंत्रता दिवस पर पहले से ही यह नियम है कि इस दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं। यानी स्वतंत्रता दिवस पर पहले से ही ड्राई डे घोषित रहता है। इसके अलावा त्योहारों को देखते हुए शराब की दुकानों को लेकर राज्य सरकारें अपनी तरफ से फैसला ले सकती हैं।
बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग की तरफ से दिल्ली में शराब के दुकानों को इन चार खास दिनों के दौरान बंद ऱखने का एक प्रोपोजल सीएम को दिया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि हर तीन महीने पर दिल्ली सरकार ड्राई डे की सूची जारी करती है।