सरकारी नौकरी का सपना जल्द होगा सच, उत्तराखंड में इंजीनियरिंग संवर्ग में हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड में बेरोजगारों का सरकारी नौकारी का सपना सच होने वाला है। उत्तराखंड सरकार 1082 पदों पर जल्द भर्ती करने वाली है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तराखंड में इंजीनियरिंग संवर्ग में भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार जल्द कनिष्ठ अभियंता(जेई) व सहायक अभियंता (एई) के करीब 1082 पदों पर भर्ती करने जा रही है।

कार्मिक विभाग ने बीते दिनों विभिन्न विभागों से इंजीनियर संवर्ग में रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मांगा था। इस संबंध में प्रस्ताव मिलने के बाद कार्मिक विभाग ने मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु की समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया। उक्त भर्ती प्रस्ताव अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा गया है। वहां से मंजूरी के बाद उसे लोक सेवा आयोग को भेज दिया जाएगा। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इसकी पुष्टि की।

टेक्नीशियन के 200 पदों पर भी भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड के ग्रामीण अस्पतालों में ब्लड टेस्ट व एक्सरे की सुविधा बढ़ाई जाएगी। सरकार इसके लिए प्राथमिक व सामुदायिक स्तर के अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन और एक्सरे टेक्नीशियन के पद बढ़ा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि जरूरत के अनुसार पद मंजूर करने के लिए प्रस्ताव बनाने निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने लैब टेक्नीशियन व एक्सरे टेक्नीशियन के 200 पद बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker