बिहार: मां-बाप के डांटने पर घर से भागी नाबालिग के साथ गैंगरेप
मां-बाप के डांटने पर घर से भागी नाबालिग लड़की के साथ बोधगया में कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद हैवानियत में शामिल कुछ लोग पीड़ित लड़की को बनारस ले जा रहे थे। इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन से बच्ची भाग निकली और लोगों की मदद से पुलिस के पास पहुंची।
मां-बाप के डांटने पर घर से भागी थी लड़की
बताया जाता है कि मां-बाप के डांटने पर लड़की घर से भाग गई और इन चारों बदमाशों के हाथ लग गई। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पीड़िता की ओर से फर्द बयान में दुष्कर्म की बात बताई गई। इसके बाद छह घंटे के अंदर ही पुलिस ने बोधगया के राजपुर से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जिन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है उनमें राजा कुमार, शुभम कुमार, हर्षित कुमार व जहिर खान उर्फ दीपक शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपित में ऑटो ड्राइवर व उसका साथी शामिल है। इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
एसएसपी ने बताया कि मां बाप के डांटने से घर से भाग बच्ची को गया रेलवे स्टेशन पर एक महिला मिली जो उसे झांसी में लेकर ऑटो पर बिठाकर बोधगया ले गई। जहां ऑटो चालक सहित अन्य लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
बनारस ले जा रहे थे आरोपी
पीड़िता द्वारा पुलिस को बताया गया कि बोधगया में उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी लोग उसे बनारस ले जा रहे थे। गया जंक्शन पर किसी तरह उनके चंगुल से छुटकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंची। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में सम्मिलित चार लोगों की गिरफ्तार किया। वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।