DGCA ने स्पाइट जेट को दी राहत, निगरानी व्यवस्था से एयरलाइन हुई बाहर…

नई दिल्ली, एविएशन कंपनी स्पाइस जेट के लिए मंगलवार को राहत भरी खबर आई। एयरलाइन निगरानी व्यवस्था के बाहर कर दिया गया है। इसके बाद स्पाइट जेट अन्य एयरलाइन की तरह ही अपने ऑपरेशन का संचालन कर पाएगाी। एयरलाइन में लगातार आ रही दिक्कतों के चलते नियामकों ने निगरानी व्यवस्था के तहत लाने का फैसला किया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई कि डीजीसीए ने स्पाइटजेट को निगरानी व्यवस्था से बाहर करने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि पिछले साल मानसून में हादसों के कारण इसे निगरानी व्यवस्था में लाने का फैसला किया गया था।

निगरानी व्यवस्था के तहत देश भर में 11 जगहों पर 51 स्पॉट चेक स्पाइटजेट के बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर डीएचसी क्यू-400 विमानों के बेड़े पर किए गए हैं। कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker