उत्तराखंड: युवक ने युवती पर चाकू से हमला, घटना के बाद की आत्महत्या की कोशिश…
देहरादून के बंजारावाला में एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपित ने अपना हाथ काटने का प्रयास किया। भीड़ जुटती देख आरोपित वहां से फरार हो गया, जिसे क्लेमेनटाउन के जंगल से पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को बंजारावाला की रहने वाली शिवानी असवाल को आरोपित आदर्श गुरुंग ने बातचीत के लिए बुलाया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोपित ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया।
घायल युवती को दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती के पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।