न्यूजीलैंड की न्याय मंत्री ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला…

वेलिंगटन, न्यूजीलैंड की न्याय मंत्री किरी एलन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर शराब की कानूनी सीमा का उल्लंघन का आरोप लगा है। हद से ज्यादा शराब पीने के कारण किरी के कार की एक खड़ी कार से जोरदार टक्कर हो गई थी।

राष्ट्रीय चुनावों से तीन महीने से भी कम समय बच गए है और किरी पर पहले से ही सरकारी मंत्रियों से जुड़े गलत कदमों और घोटालों में नाम जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने कहा कि एलन वेलिंग्टन ने 23 जुलाई की रात 9 बजे दुर्घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद उन्हें लगभग चार घंटे तक केंद्रीय पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया था। पुलिस ने उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक पुलिस अधिकारी के साथ जाने से इनकार करने का आरोप लगाया है।

कानूनी शराब की सीमा का किया था उल्लंघन

हिपकिंस ने बताया कि पुलिस ने एलन का सांस परीक्षण किया था, जिसमें पता चला था कि उन्होंने कानूनी शराब की सीमा का उल्लंघन किया था। हालांकि उन पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने सांस परीक्षण के संबंध में एलन को उल्लंघन नोटिस जारी किया है।

एलन पर लगाया जाएगा जुर्माना

अदालत में दोषी पाए जाने पर एलन को जुर्माना और उसके ड्राइवर का लाइसेंस निलंबित करना पड़ सकता है। एक समय लेबर पार्टी के उभरते सितारों में गिनी जाने वाली एलन हाल ही में अपने पार्टनर से अलग हुई है। न्याय मंत्री की पद से इस्तीफा देने के बाद एलन संसद सदस्य बनी रहेंगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker