तीन बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठी महिला, हुई मौत

दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी नया ओवरब्रिज के समीप शनिवार को अपने पति के अवैध संबंध से नाराज पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर जान देने चली गई। इस दौरान डाउन लाइन से आ रही हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई।

वहीं, एक बेटा और एक बेटी घायल हो गए। बड़ी बेटी ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद यात्रियों ने महिला और घायल दोनों बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बेटे की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। हादसे में उसका दायां पैर बुरी तरह डैमेज हो गया है।

घायल बेटी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतका गुड़िया देवी (25 वर्ष) नवादा थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल स्थित गली निवासी मनीष कुमार की पत्नी थी। घायलों में मृतका की 10 वर्षीय बेटी जया कुमारी और पांच वर्षीय बेटा कौशिक कुमार शामिल है। महिला के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।

पति से फोन पर हुई थी नोकझोंक

इधर, मां के साथ रेलवे ट्रैक पर गई बड़ी बेटी ज्योति कुमारी ने बताया कि उनके पिता किसी अन्य महिला से फोन पर बातचीत करते हैं। इसको लेकर मम्मी और पापा के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पापा उस महिला के कारण मम्मी के साथ मारपीट और गाली-गलौज भी किया करते थे।

शनिवार की सुबह पापा घर से बाहर निकले हुए थे, तभी मम्मी ने उन्हें फोन कर घर बुलाया। हालांकि, पापा नहीं आए और फोन पर ही दोनों के बीच गाली-गलौज हुई। इसके बाद गुस्से में आकर मम्मी तीनों भाई-बहन को लेकर आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी नया ओवरब्रिज स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गई। तभी हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन आ गई।

बेटे का हाथ पकड़कर बैठी थी महिला

ट्रेन को देख ज्योति और उसकी छोटी बहन जया कुमारी अपनी मां का हाथ छुड़ाकर भाग गई। भागने के क्रम में जया कुमारी घायल हो गई। वहीं, महिला ने बेटे कौशिक कुमार का हाथ अपने हाथ से पकड़ा रखा था, जिसके चलते वह भाग नहीं सका। ट्रेन की चपेट में आकर महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से बेटा भी बुरी तरह घायल हो गया।

यात्रियों ने इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल

इसके बाद संबंधित ट्रेन से जा रहे यात्रियों ने महिला और उसके बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करने के बाद बेटे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker