सीएम धामी सरकार में महंगी होंगी सरकारी सेवाएं, उत्तराखंड में हर साल इतने फीसदी बढ़ेगा यूजर चार्ज
सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार में अब सरकारी विभागों की विभिन्न सेवाओं का इस्तेमाल हर साल इस्तेमाल करना महंगा हो जाएगा। उत्तराखंड सरकार में सराकरी सेवाओं पर पर लागू यूजर चार्ज न्यूनतम पांच प्रतिशत की दर से बढ़ना शुरू हो जाएगा। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने शुक्रवार को यूजर चार्ज बढ़ोतरी की नई व्यवस्था लागू करने के आदेश दे दिए।
अगले साल से प्रतिवर्ष हर साल एक अप्रैल को पांच प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ यूजर चार्ज की नई दरें लागू होंगी। अभी हाल में कैबिनेट ने वित्त विभाग के यूजर चार्ज बढ़ोतरी संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वित्त सचिव जावलकर का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न विभाग कई प्रकार की सुविधाएं देते हैं। कुछ सुविधाओं के लिए यूजर चार्ज पर भी लागू होता है।
पूर्व में यूजर चार्ज को तीन से पांच साल में एकमुश्त बढ़ाने की परंपरा रही है। लेकिन इससे शुल्क काफी ज्यादा बढ़ा हुआ लगता है। यदि हर साल नियमित रूप से परिवर्तन किया जाना जरूरी है। इसके आदेश दिए गए हैं।
यूं बढे़गा यूजर चार्ज
-यूजर चार्ज में हर साल न्यूनतम पांच प्रतिशत बढ़ोतरी की जाएगी
-हर साल एक अप्रैल से यूजर चार्ज की नई संशोधित दरें लागू होंगी
-विभागों को पांच प्रतिशत से कम बढ़ोतरी की होगी छूट, कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी
-हर विभाग को शुल्क अधिक बढ़ाने का रहेगा अधिकार, लेकिन औचित्य बताना होगा