युवक के शरीर में हवा भरने से हुई मौत, पुलिस ने दोस्त को किया गिरफ्तार, जानिए मामला
यूपी के रहने वाले युवक ने ऐसा काम कर दिया पुलिस भी दंग रह गई। युवक ने एक ही कंपनी में काम करने वाले अपनी दोस्त कर्मी के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशसन से हवा भी दी। इलाज के दौरान कर्मी की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मृत कर्मी के पिता की भी सदमे में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी नामजद समेत दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार के सिडकुल में एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी दोस्त के प्राइवेट पार्ट में कंपनी में रखे एयर प्रेशर से हवा भर दी। जिससे युवक के शरीर में हवा भर गई। इसमें युवक की दो दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस सदमे में एक सप्ताह बाद मृतक के पिता की भी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक कर्मचारी की मां की शिकायत पर एक नामजद समेत दो युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना बीते अप्रैल माह की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शीला पत्नी केशु निवासी फलौदा थाना नहटौर जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने शिकायत में कहा कि उसका 26 वर्षीय पुत्र मोनू सिडकुल के इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में कार्यरत था।
बीती 23 अप्रैल को कंपनी में मौजूद उसके दोस्त ने प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर का पाइप लगाकर हवा भर दी थी। गंभीर हालत में उसे सिडकुल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत खराब होने के पश्चात उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जहां दो दिन चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी।
बेटे की मौत के सदमे में पिता भी चल बसे
युवक की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेटे की मौत के सदमे को उसके पिता भी बर्दास्त नहीं कर थे। उनकी भी एक सप्ताह बाद मृत्यु हो गई थी। सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि सचिन पुत्र जगराम सिंह निवासी भटियाना खुशहालपुर, थाना धामपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश और एक अन्य के खिलाफ इरादतन हत्या (304) की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।