जानिए कब है अधिकमास की पद्मिनी एकादशी, शुभ मुहूर्त और महत्व

18 जुलाई 2023 से अधिकमास आरम्भ हो चुका है. सनातन धर्म में अधिकमास को पुण्यदायक मास माना गया है. अधिकमास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर पद्मिनी एकादशी पुरुषोत्तमी एकादशी एवं सुमद्रा एकादशी  के नाम से भी जाना जाता है. 3 वर्षों में आने वाली ये एकादशी बहुत ही विशेष होती है, क्योंकि अधिकमास एवं एकादशी दोनों ही विष्णु जी को प्रिय है. इस व्रत से वर्षभर की एकादशियों का पुण्य प्राप्त हो जाता है. 

पद्मिनी एकादशी 2023 दिनांक:-
पंचांग के मुताबिक, पद्मिनी एकादशी का व्रत 29 जुलाई 2023 शनिवार को है. ये व्रत पाप कर्मों से मुक्ति पाने के लिए पुण्यफलदायी माना जाता है. इस व्रत में दान का विशेष महत्त्व है. अन्य माह के मुकाबले अधिकमास में विष्णु जी की पूजा करने से 10 गुना फल मिलता है.

पद्मिनी एकादशी 2023 मुहूर्त:-
पंचांग के मुताबिक, अधिक मास के शुक्ल पक्ष की पद्मिनी एकादशी तिथि 28 जुलाई 2023 को दोपहर 02.51 मिनट पर शुरू होगी तथा अगले दिन 29 जुलाई 2023 को दोपहर 01.05 मिनट पर समाप्त होगी.
पूजा का समय – प्रातः 07.22 – प्रातः 09.04
पद्मिनी एकादशी व्रत पारण – प्रातः 05.41 – प्रातः 08.24 (30 जुलाई 2023)

पद्मिनी एकादशी महत्व:-
ज्योतिष के मुताबिक, अधिकमास की एकादशी को व्रत करने वाला इंसान हर प्रकार के सुख भोगकर प्रभु श्री विष्णु के धाम को प्राप्त करता है. पुराणों में कहा गया है कि इस व्रत से बढ़कर कोई यज्ञ, तप या दान नहीं है. मलमास की एकादशी पर उपवास एवं भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ ही नियम और संयम से रहने पर प्रभु श्री विष्णु खुश होते हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker