MP: शिवराज मामा ने विद्यार्थियों का किया सम्मान, लैपटाप खरीदने के लिए दिए इतने हजार रुपये
भोपाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटाप के लिए सिंगल क्लिक से प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि ट्रांसफर किए। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप क्रय के लिए यह पैसे दिए गए हैं।
इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि मैं हर समय यही सोचता हूं कि आपका भविष्य कैसे बेहतर बने। हमने ज्यादा से ज्यादा स्कूल खोले हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि शिक्षा के प्रति कांग्रेस उदासीन रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्य में शिक्षकों को सिर्फ 500 रुपये सैलरी मिलती थी। इस कारण से वे अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षकों को सम्मान दिया जिस कारण से शिक्षा की स्थिति में सुधार हुआ।
उन्होंने कहा कि अगर किसी बेटी को दूसरे गांव में पढ़ने जाने के लिए हमने उन्हें साइकिल उपलब्ध कराई, ताकि बेटियां स्कूल जा सकें। उसी तरह से हमने लड़कों को भी साइकिल दी। शिक्षा में सुधार के लिए स्कूल के नए भवन बनाए गए और टीचरों की भर्ती की। उन्होंने कहा कि शिक्षा बुनियाद है। अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिली तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा। अगर उनका भविष्य खराब हुआ तो देश का भविष्य भी खराब हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आप सब 12वीं पास हो गए हैं। इसके बाद आपको उच्च शिक्षा के लिए कालेज जाना है। इसी कारण से हमने फैसला कि 75 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएं, ताकि आप कालेज में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस बार जिन बच्चों ने अपने स्कूल में टॉप किया है, उनको स्कूटी दी जाएगी।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के अलावा स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हैं। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी किया।
मध्य प्रदेश के कुल 78 हजार 641 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये जमा किए गए हैं। प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये के मान से 78 हजार 641 विद्यार्थियों के खातों में 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रुपये स्थांतरित किए गए हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ एवं भोपाल जिले के दस हजार 359 विद्यार्थी शामिल हैं।