दिल्ली: जिम के ट्रेडमिल में करंट आने से 24 साल के युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के रोहिणी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पीड़ित की पहचान 24 साल के सक्षम के तौर पर हुई है। पीड़ित सेक्टर-15 स्थित जिम में ट्रेडमिल का उपयोग कर रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रेडमिल में करंट आ गया जिसकी चमेट में आकर सक्षम की मौत हो गई। घटना 18 जुलाई की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान जिम मैनेजर को पकड़ा गया। मामले में आगे की जांच जारी है। वहीं घटना के बाद सक्षम के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक एक मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करते थे।
जानकारी के अनुसार, सक्षम प्रुथी ने बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी। वह गुरुग्राम स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम कर रहे थे। रोहिणी सेक्टर 19 के रहने वाले सक्षम सेक्टर 15 स्थित जिमप्लेक्स फिटनेस जोन में वर्कआउट के लिए जाते थे। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे वह ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते समय गिर पड़े। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने जिम मैनेजर अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया है। दुग्गल पर गैर इरादतन हत्या और मशीनरी के संबंध में लापरवाही बरतने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को बुधवार को बीएसए अस्पताल से एक युवक की मौत को लेकर सूचना मिली। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘अस्पताल पहुंचने पर पुलिस टीम को पता चला कि मृतक को सेक्टर-15 स्थित जिम से बेहोशी की हालत में यहां लाया गया था।’ शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। एमएलसी और ऑटोप्सी रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 287, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।