बिहार: प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने अपने बेटे की गला रेत कर की हत्या

मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनत हालत में देखना एक बेटे को काफी महंगा पड़ गया। प्रेमी के साथ मिलकर मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े की गला रेतकर हत्या कर दी। शर्मसार करने वाला यह मामला बिहार के कटिहार जिले का है। पुलिस ने इस मामले में  आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का खुलासा मुख्यालय डीएसपी सह प्रभारी सदर डीएसपी रश्मि ने किया। उन्होंने बताया कि दस वर्षीय तौफीक हत्याकांड में शामिल आरोपी मां और प्रेमी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

डीएसपी के अनुसार 13 जुलाई की रात डंडखोरा के रायपुर वार्ड नंबर 10 में एक दस वर्षीय बालक मो. तौसिफ की हत्या धारदार हत्या से करने का मामला प्रकाश में आया था। घटना को मृतक के परिजन के बयान पर किशोर सहित चार नामजद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। इसमें एक गिरफ्तारी भी हुई थी। एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी रश्मि के नेतृत्व में एक टीम का किया गया। जांच में यह बात सामने आई कि हत्यारोपी मां दिव्यांग है। उसका दो वर्षों से प्राणपुर थाना क्षेत्र के नौशाद से चल रहा था। कई बार तौसिफ ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। जिसकी सूचना एक बार पुत्र ने अपने पिता को दिया था। इसके बाद उसकी मां व पिता के बीच झगड़ा भी हुआ था।

11 जुलाई को ही रची थी बेटे की हत्या की साजिश

कयूम के कहने पर नौशाद ने उसकी पत्नी के पास आना जाना बंद कर दिया था। इसी बात को लेकर मां ने अपने पुत्र को प्रेमी के बीच के रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। नौशाद के साथ 11 जुलाई को मिलकर अपनी पुत्र तौसिफ की हत्या की योजना बनाई। सबसे पहले रुखसाना ने बाजार से नींद की दवा खरीदी। इसके बाद 12 की रात में जब खाना खाने के बाद मां ने पुत्र तौसिफ को नींद की गोली खिला दिया। देर रात में रुकसाना ने अपने प्रेमी को घर पर बुलाया और चाकू से प्रेमी से मिलकर पुत्र की गला रेत दिया।

बंगाल भागने की फिराक में था हत्यारोपी नौशाद

हेडक्वर्टर डीएसपी ने बताया कि घटना की तफ्तीश में जब नौशाद को गिरफ्तार होने की भनक लगते ही नौशाद पश्चिम बंगाल की ओर भागने लगा। गुप्त सूचना पर नौशाद को पुलिस ने झौआ पुल के समीप गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में मृतक की मां और प्रेमी नौशाद के खिलाफ भौतिक साक्ष्य और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नौशाद के घर से तौसिफ की गला रेतने के लिए प्रयोग किए गए चाकू, घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल, एक बाइक को भी बरामद किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker