शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार पर अदालत का आदेश, CCTV फुटेज होंगे चेक
दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया को आज दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सशरीर अदालत में पेशी हुई। अदालत ने सीबीआई से जुड़े मामले में सिसोदिया को फिजिकली पेश करने के लिए कहा था। कुछ वक्त पहले जब मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश किया गया था तब कुछ पुलिसकर्मियों पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था।
इस मामले में अदालत ने उस दिन की घटना की सीसीटीवी फुटेज की कॉपी एक पेन ड्राइव में मांगी है। मामले में अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी। हालांकि, पुलिस की तऱफ से कहा गया था कि सिसोदिया से किसी तरह की बदसलूकी नहीं की गई थी बल्कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द गाड़ी में बैठाया गया था।
दरअसल 23 मई को जब मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश किया गया था तब उस वक्त का एक वीडियो फुटेज सामने आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मर्लेना ने आरोप लगाया था कि क्या पुलिस को इस तरह मनीष सिसोदिया से दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस से ऐसा करने के लिए कहा गया है?
इससे पहले आज जब मनीष सिसोदिया को जब राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था तब वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसका वीडियो भी सामने आया है। दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय दोनों ही जांच एजेंसियां अपनी-अपनी पड़ताल कर रही हैं। सिसोदिया को सबसे पहले सीबीआई और फिर ईडी ने गिरफ्तार किया था।
बता दें कि फरवरी महीने से ही जेल में बंद मनीष सिसोदिया को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है। दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। शीर्ष न्यायालय ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की याचिका पर सीबीआई और ईडी को नोटिस भी जारी किया है। इस मामले में 28 जुलाई को सुनवाई होनी है। बीते 10 जुलाई को सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने यह मामला रखा था और इसपर तत्काल सुनवाई की भी मांग भी की थी। सुप्रीम अदालत इसपर राजी हो गया था।