भूस्खलन से सड़क पर आया मलबा, गहरी खाई में गिरा टेंपो, देंखे वीडियो

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो रहे हैं। उत्तरकाशी में मंगलवार को भूस्खलन के कारण मलबे से भरी सड़क को पार करने की कोशिश में एक टेंपो पलट गया। घटना के बाद यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झर-झार गाड़ के पास ठप हो गया है। हाईवे को साफ करने के लिए मौके पर जेसीबी तैनात की गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा, ‘जिले में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक बार फिर गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग ठप हो गए हैं। मनेरी भाली बांध के पास मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।’

इससे पहले चमोली जिले के पागल नाला में भूस्खलन हुआ। जिसके बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। वहीं उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से यातायात को रोक दिया गया था। शनिवार को उत्तरकाशी में भूस्खलना आया था। जिससे यमुनोत्री राषअट्रीय राजमार्ग 123 ब्लॉक हो गया और तीर्थयात्रा बाधित हो गई थी। विभाग चामी के पास आए मलबे को हटाने के कार्य में जुट गया था।

रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा

रुद्रप्रयाग में बीते दिनों हुई भारी बारिश से अमसारी में भूस्खलन से एक आवासीय भवन को खतरा हो गया है। साथ ही इससे रुद्रप्रयाग बाजार को भी बड़ी क्षति पहुंच सकती है। पीड़ित परिवार से प्रशासन से शीघ्र मकान की सुरक्षा के साथ ही मुआवजे की मांग की है। जनपद में हो रही लगातार बारिश के चलते अब कई जगहों पर आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। 

नगर पालिका के वार्ड एक अमसारी में दयाराम भट्ट के मकान के आगे फर्स का हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया हैं जिससे आवासीय भवन को भारी खतरा हो गया है। वह पांच कमरों के मकान को छोड़कर किराए के भवन पर चले गए हैं। अत्यधिक बारिश होने के कारण यदि इस स्थान पर और भूस्खलन हुआ तो मकान पूरी तरह तबाह हो सकता है। इस बावत दयाराम भट्ट द्वारा प्रशासन एवं नगर पालिका को भी सूचना दे दी गई है। इधर, स्थानीय लोगों ने रुद्रप्रयाग नगर को होने वाले खतरे को देखते हुए शीघ्र इस स्थान के ट्रीटमेंट की मांग की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker