उत्तराखंड: टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें नए रेट…
निरंजनपुर मंडी के लगातार दो दिन बंद रहने के कारण टमाटर के रेट फिर आसमान पर पहुंच गए हैं। दरअसल, रविवार को अवकाश और सोमवार को मंडी परिसर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा कारणों से मंडी में सब्जियां नहीं उतरी। जिससे फुटकर में टमाटर की कीमत 160 से 180 रुपये रुपये किलो तक पहुंच गई। बाकी सब्जियों की कीमतों में भी तेजी आई है।
बरसात के कारण करीब एक महीने से टमाटर की कीमतें बढ़ी हुई हैं। बाहरी राज्यों से निरंजनपुर मंडी तक सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्रों का टमाटर ही मंडी में बिक रहा है। लिहाजा, इसके रेट में भारी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, दो दिन प्रशासन की सख्ती के बाद काफी हद तक कीमतें सामान्य हो गईं थीं।
लेकिन रविवार को अवकाश के चलते मंडी बंद रही। इसके बाद सोमवार को मंडी में वीआईपी कार्यक्रम था। ऐसे में सुरक्षा कारणों के कारण मंडी में कामकाज ठप रहा।दुकानदारों ने पुराने स्टॉक को कीमत बढ़ाकर बेचा। जिसके चलते सोमवार को दून में टमाटर की कीमतों में फिर इजाफ हो गया।
120 रुपये खरीद 80 में कैसे बेचें
शनिवार को प्रशासन ने टमाटर के रेट तय किए थे। इसके आधार पर दुकानदार 110 रुपये से अधिक दाम नहीं कर सकते। रविवार को प्रशासन ने बाकायदा दुकानों पर रेट चस्पा किए थे, लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिला। वहीं, धर्मपुर मंडी के दुकानदारों का कहना है कि अच्छी क्वालिटी का टमाटर मंडी में ही तीन हजार रुपये क्रेट (25 किलो) मिल रहा है। जिसकी खरीद ही 120 रुपये किलो है, उसे 80 या 100 रुपये किलो कैसे बेचें।