स्टेज से नीचे गिरने वाले वायरल वीडियो पर बादशाह ने दी प्रतिक्रिया, देंखे वीडियो…
नई दिल्ली, पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर-रैपर बादशाह (Badshah) एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि वह परफॉर्म करते वक्त स्टेज से नीचे गिर गए। अब इस वीडियो पर सिंगर ने सफाई दी है।
बादशाह ने वीडियो पर दी सफाई
इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स स्टेज पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है। वह शख्स ब्लैक टीशर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स के साथ वाइट स्नीकर्स में है। ये शख्स दिखने में हूबहू बादशाह जैसा लग रहा है। गाते-गाते अचानक वह शख्स स्टेज अपना बैलेंस खो देता है और फिर नीचे एक बॉक्स में गिर जाता है।
वहां स्टेज पर मौजूद टीम तुरंत उन्हें संभालती है। इस वीडियो के बाद अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये शख्स बादशाह हैं। अब बादशाह ने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कार के अंदर दिखाई दे रहे हैं। बादशाह कहते दिख रहे हैं- भाई मैं बिल्कुल ठीक हूं, मैं किसी स्टेज से नहीं गिरा।
मैं सुरक्षित हूं- बादशाह
उन्होंने ये भी कहा है, ‘मैं सुरक्षित हूं, मैं बोल पा रहा हूं, मेरे हाथ-पैर सब सही हैं। इफेक्ट जो इंसान स्टेज से गिरा है उम्मीद करता हूं कि वो ठीक हो। बादशाह ने ट्विटर पर भी सफाई दी है कि उस वीडियो में मैं नहीं हूं।
हनी सिंह के साथ झगड़े पर बोले थे बादशाह
यूट्यूबर राज शमशी से बातचीत में बादशाह ने हनी सिंह के साथ अपने टकराव पर भी खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया था कि ” माफिया मुंडीर सबका एक थॉट था, जिसमें एक जैसी सोच रखने वाले लोग साथ मिलकर काम करते थे। शुरुआत में इसमें मैं और हनी जुड़े। साल 2009 में हमारे बीच दरार आ गई।
मैं नौकरी करता था और बहुत ज्यादा डरा हुआ था। उस समय हनी सिंह भी मेरी रडार से दूर था और जब मैं उसे फोन करने की कोशिश करता था, तो वह मेरा फोन नहीं उठाता था। जब तक हम माफिया मुंडीर का हिस्सा थे, हम कभी नहीं मिले। अगर शायद हम मिले होते तो चीजें अलग हो सकती थी”।