स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए लगाए नाईट क्रीम
लड़कियां अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत प्रयास करती है और इसके लिए वो बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती है, पर बदलते लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे का ग्लो कहीं खो जाता है, स्किन के लिए नाईट क्रीम का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है, रात के समय में स्किन पर नाईट क्रीम लगाकर सोने से आपकी डेमेज स्किन रिपेयर होती है और स्किन में ग्लो आता है, पर बहुत सी लड़किया नाईट क्रीम का इस्तेमाल करने में घबराती है क्योकि उनको लगता है की इससे उन्हें कई साइड-इफैक्ट्स हो सकते है. पर आज हम आपको घर पर ही नाईट क्रीम बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा और आपकी स्किन को कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे, तो आइये जानते है,कैसे बनाएं नैचुरल नाइट क्रीम
सामग्री
4 बड़े चम्मच नारियल,4 बड़े चम्मच बादाम तेल,2 चम्मच ग्लिसरीन ,4 चम्मच गुलाबजल,2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
बनाने का तरीका
नाईट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल में थोड़ा सा बादाम तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दे, जब ये अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें दो चम्मच ग्लिसरीन और 4 चम्मच गुलाबजल डालकर अच्छे से मिलाये, अब एप्पल रुट को बीच के भाग से निकालकर मिक्सी में डाले और इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर बारीक़ पीस ले, अब इसे एक कटोरे में निकाल ले और इसमें दो चम्मच गुलाबजल डालकर अच्छे से मिलाए अब इन सभी चीजों को आपस में अच्छे से मिक्स करके किसी कंटेनर में स्टोर कर लें. हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें.