अनियंत्रित होकर खाई में गिरि पर्यटक वाहन, दो की मौत, अन्य घायल

नैनीताल:  शहर के कालाढूंगी रोड में प्रिया बैंक के समीप एक पर्यटक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

देर रात एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकाला। जिनको 108 के माध्यम से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया

जानकारी के मुताबिक रविवार को सिद्धार्थनगर गोरखपुर यूपी निवासी पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे। देर रात वह अपने वाहन संख्या यूपी-51-जेड 1829 से वापस लौट रहे थे। वह कालाढूंगी मार्ग से प्रिया बैंड के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

देर रात खाई में वाहन की लाइट जलती देख राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और आपदा विभाग को दी। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग और एसडीआरएफ की टीम देर रात घटनास्थल की ओर रवाना हुई।

रात करीब 11:30 बजे से टीम ने सुबह तक रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से गंभीर रूप से घायल चार पुरुष, दो महिला और एक बच्ची को बाहर निकाला। जिसमें से दो पर्यटक दम तोड़ चुके थे। घायलों को तत्काल 108 की मदद से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया गया। 

घायलों का विवरण :-

  • आकाश आयु 22 वर्ष पुत्र अरविंद श्रीवास्तव निवासी सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
  • प्रेमचन्द श्रीवास्तव, पुत्र दशरथराज श्रीवास्तव, आयु 52 वर्ष, निवासी उपरोक्त
  • अरुणा श्रीवास्तव, पत्नी प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 50 वर्ष, निवासी उपरोक्त
  • शालू श्रीवास्तव, पत्नी राहुल श्रीवास्तव, आयु 25 वर्ष, निवासी उपरोक्त
  • मिष्टी पुत्री राहुल श्रीवास्तव, आयु ढाई वर्ष, निवासी उपरोक्त

मृतकों के विवरण :-

  • राहुल श्रीवास्तव, पुत्र प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 27 वर्ष, निवासी सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
  • राजीव श्रीवास्तव, पुत्र प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 25 वर्ष, निवासी उपरोक्त
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker