सेंट्रल बैंक में निकली नौकरियां, जानिए पूरी डिटेल
बैंक में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवा उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 1000 पदों पर नौकरियां निकली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 15 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल पोर्टल Centralbankofindia.co.in पर विजिट करना होगा. यह भर्तियां मेनस्ट्रीम में मध्य प्रबंधन ग्रेड स्केल II के पदों पर की जानी है. आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह है कि लास्ट डेट का इंतजार ना करें. बल्कि ऑफिशियल पोर्टल Centralbankofindia.co.in के जरिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें. सफल आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की ऑनलाइन परीक्षा अगस्त 2023 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है.
पात्रता मापदंड:-
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 31 मई 2023 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणियों के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु में छूट देने का प्रावधान है.
शैक्षिक योग्यता:-
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) होना चाहिए. हालांकि उस कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके पास कोई अन्य उच्च योग्यता हो.
आवेदन शुल्क:-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला कैंडिडेट्स को 175 रुपये+जीएसटी का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए 850 रुपये+जीएसटी का शुल्क देना होगा.
ऐसे करें आवेदन:-
सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल Centralbankofindia.co.in पर विजिट करें.
यहां मुख्य पेज पर मध्य प्रबंधन ग्रेड स्केल II में प्रबंधकों की भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
खुद को रजिस्टर करें एवं आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें