देवधर ट्रॉफी के लिए सॉउथ जोन में अर्जुन तेंदुलकर को मिली जगह

नई दिल्ली, महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली सॉउथ जोन की टीम में जगह बनाई है। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) 24 जुलाई से पुडुचेरी में होने वाली 50 ओवर फॉर्मेट आगामी देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

सॉउथ जोन के टॉप परफॉर्मर-

अगर सॉउथ जोन के हर राज्य के टॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो बी साई सुदर्शन जैसे कुछ खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में जगह भी मिली है। 13-23 जुलाई तक कोलंबो में बी साई सुदर्शन इमर्जिंग एशिया कप खेलेंगे।

ऑलराउंडरों कैंप का हिस्सा बनेंगे अर्जुन-

बाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज और निचले क्रम के शानदार बल्लेबाज तेंदुलकर जूनियर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया। हालांकि आईपीएल में अर्जुन का प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा। हालांकि वे आईपीएल के पूरे सीजन में एमआई टीम के सभी मैचों में शामिल नहीं हुए थे। 

बीसीसीआई द्वारा अगस्त में उभरते ऑलराउंडरों के लिए एक कैंप में अर्जुन तेंदुलकर को बुलाया गया है। वह सॉउथ जोन के तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा हैं, जिसमें वी कौशिक के साथ कर्नाटक की नई गेंदबीजों की जोड़ी विद्वाथ कावेरप्पा और विशाक विजयकुमार भी शामिल हैं।

टॉप गेंदबाज अर्जुन-

अर्जुन सात मैचों में आठ विकेट के साथ गोवा टीम के संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आम तौर पर देवधर ट्रॉफी में प्रत्येक राज्य के टॉप परफॉर्म करने वाले को मौका मिलता है। ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण अर्जुन अपनी गेंदबाजी में विविधता लाते हैं।

सॉउथ जोन की टीम-

सॉउथ टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उप-कप्तान), एन जगदीसन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वी कावेरप्पा, वी विशक, कौशिक वी , मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर, साई किशोर।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker