हर देश में अलग अलग होती है मौत के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया, जानिए…

इस दुनिया में जो आया है उसे जाना भी है इस बात से हम सभी वाकिफ है। जन्म हुआ है तो मौत भी होगी ही। लेकिन मौत के बाद अंतिम संस्कार की जो विधि की जाती है उसकी कई प्रथाए होती है जो हर देश में अलग अलग होती है आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहें है। आइए जानते है।

1. स्काई बरियल – इस प्रथा के अनुसार मारने के बाद लाश को प्रकृति के हवाले छोड़ दिया जाता है फिर उसे कोई भी जंगली जानवर खाए या कुछ भी हो इससे घर वालों को मतलब नहीं होता है।

2. फामाडिहाना – इस प्रथा में लाश को साफ़ कपडे पहनाकर उसके आस पास नाचते है और फिर गाँव का पूरा चक्कर लगवाकर दफना देते है।

3. लटकते हुए ताबूत -.इस प्रथा के अनुसार लाश को ताबूतों में भरकर पहाड़ों की चोटी पर टांग दिया जाता है यह बहुत ही पुरानी परम्परा है।

4. गिद्धों को खिलाना – इस प्रथा के अनुसार मौत के बाद लाश को किसी धार्मिक स्थान पर छोड़ दिया जाता है और गिद्ध उसे खा लेते है।

5. गला घोंटना – इस प्रथा के अनुसार जब किसी की मौत होती है तो उसके किसी करीबी रिश्तेदार का गला दबाया जाता है कहते है यहाँ पर किसी को भी अकेले मारने नहीं दिया जाता।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker