ये है हनीमून के लिए सबसे अच्छी और खूबसूरत जगह
जब नई-नई शादी होती है। तो सबसे पहले हनीमून मनाने के लिए न जाने कितने प्रकार के ख्याल मन में आने लगते हैं जिसमें सबसे ज्यादा जगह को लेकर सवाल बना रहता है। हर कोई चाहता है कि हनीमून कोई खुबसूरत जगह के साथ शांत में प्राकुति से सराबोर हो अगर समुन्द्र की लहरें हो तो क्या बात हो। तो क्यों न इस बार आप कुछ ऐसी ही जगह का चयन करें। जी हां हम कुछ ऐसे ही शांत समुन्दर की बात कर रहे है। जिन्हे देखने पर मानों ऐसा ही लगता है कि जैसे यह जगह हनीमून के लिए ही बनी हो।
यहां पर हम बात कर रहे हैं क्रूज़ की जिसका चलन आज कल शुरू हुआ है। बाकी जगहों से अलगए यहां आप नीले आसमां और पानी के की गहराई तले कुछ अच्छे पल बिता सकते हैं। ऐसा ही एक टूर इटली, क्रोएशिया और स्लोवेनिया के चक्कर लगाएगा।
ऐसा ही एक क्रूज़ जो सिर्फ जोड़ो और सिंगल लोगों के लिए होगा, जो प्यार के कुछ हसी पल अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं। इस टूर को आॅर्गनाइज़ करने वाली मेक्सिकन कंपनी आॅरिजन ग्रुप, इस राॅयल केरिब्बेन अज़ामारा क्वेस्ट क्रूज़ को 2017 में देशों में चलाएगी। तो क्यों न आप भी इस टूर का आनंद लें और अपनी हनीमून लाईफ को मज़ेदार बनाए।