आर्मी चीफ मुनीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाया गया अभियान

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) जनरल असीम मुनीर पर हत्या के प्रयास के संबंध में सोशल मीडिया में अभियान चलाया जा रहा है। इसकी कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि ‘षड्यंत्रकारी दिमाग और तत्व’ एक बार फिर देश के राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता के खिलाफ काम कर रहे हैं।

इमरान खान की गिरफ्तारी पर क्या बोले PM शरीफ

डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि 9 मई की घटनाओं के लिए भी ऐसी ही सोच बनाई गई थी, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया था।

‘बुरे दिमाग’ की योजना का परिणाम

पीएम शहबाज ने 9 मई के योजनाकारों, सूत्रधारों और संचालकों को एक स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि पाकिस्तान और उसके संस्थानों के खिलाफ सभी साजिशों को कुचल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीओएएस और सेना के खिलाफ मीडिया अभियान एक ‘बुरे दिमाग’ की योजना का परिणाम है। डॉन के अनुसार, प्रधानमंत्री ने संबंधित एजेंसियों को देश और विदेश में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी कड़ा निर्देश दिया है।

देश अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है

पीएम शरीफ ने कहा कि सीओएएस और सेना के खिलाफ मीडिया अभियान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता है। उन्होंने कहा कि ‘यह केवल एक साजिश है, इसे रोकना एक कानूनी जिम्मेदारी है।’ पीएम ने आगे कहा कि देश इस साजिश को वैसे ही नाकाम कर देगा जैसे 9 मई को देश में हिंसा फैलाने की साजिश को नाकाम किया था। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम ने कहा हताश तत्वों को देश में नया संकट पैदा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश अपने सशस्त्र बलों और अपने नेता के साथ खड़ा है।

इमरान खान जबरन सत्ता में वापस आना चाहते हैं

पीएम शरीफ ने ट्विटर पर कहा, ‘इमरान खान सीओएएस जनरल सैयद असीम मुनीर के खिलाफ एक घृणित, भयावह और दुर्भावनापूर्ण अभियान में लगे हुए हैं। सेना प्रमुख को हत्या के प्रयास की धमकी देने के लिए प्रॉक्सी का उपयोग करने की उनकी चाल बुरी तरह से उजागर हो गई है। राज्य के प्रतीकों पर उनका योजनाबद्ध तरीके से किया गया हमला विफल हो गया है। वह स्पष्ट रूप से हताश हैं और जबरदस्ती सत्ता में वापस आना चाहते हैं, उन्हें यह नहीं पता कि डराने-धमकाने, हिंसा और नफरत की उनकी राजनीति का समय खत्म हो गया है।’

देश की अखंडता को कमजोर करने की साजिश

पीएम शरीफ ने कहा, ‘इस तरह की अत्यधिक निंदनीय हरकतों के जरिए वह केवल खुद को बेनकाब कर रहे हैं, जिसका मूल अपने व्यक्तिगत हित (सत्ता हड़पना) को हर चीज से ऊपर रखकर परिभाषित किया गया है।’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जनता और राजनीतिक दल अपने सेना प्रमुख और सशस्त्र बलों के पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं और उनकी प्रतिष्ठा, सम्मान और अखंडता को कमजोर करने के किसी भी प्रयास और साजिश को विफल कर देंगे।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker