सड़क में गड्ढा हो जाने से वाहनों को आवागमन में मुश्किल
कुरारा, हमीरपुर कस्बा कुरारा से बेरी गांव के लिए गई सड़क में गड्ढा हो जाने से वाहनों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वही पानी भर जाने से वाहन फिसल जाते है। जिससे लोग चुटहिलहो रहे हैं। लोगो को बाजार तक आने में परेशानी होती हैं।
कस्बे के बेरी तिराहा से बेरी गांव तक जाने वाली सड़क में बस्ती के अंदर वार्ड नौ के पास सड़क में गड्ढा हो जाने से वाहनों के पहिया डूब जाते हैं। दो पहिया वाहन व रिक्शा आदि वाहन निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले के लोगो ने बताया इस सड़क से रिठारी,चकोठी , जल्ला, मलहरा, पारा, कंडौर, देवीगंज, बेरी आदि गांव के लोगो सहित कस्बे के वार्ड नौ के लोगो का आवागमन होता है। मेन रोड में बड़ा गड्ढा तालाब बन गया है। तथा वर्षा होने पर पानी भर जाता है।
जिससे वाहन निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क से सवारी लेकर रिक्शा व ट्रेक्टर ट्राली आदि दिन भर निकलते हैं।जिनके पहिया पानी में डूब जाते हैं।बरसात होने के पहले इसको गड्ढा मुक्त किया गया था।लेकिन फिर से गड्ढा हो जाने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगो ने गड्ढा भराए जाने की मांग की है।