घर की मरम्मत के दौरान बोतल में मिला 48 साल पुराना लेटर, खुला यह राज
आपने सुना होगा कि घर की मरम्मत के दौरान के बाद हीरे और जवाहरात निकलते हैं या अन्य कीमती चीजें निकलती हैं. लेकिन आप सोचिए अगर कागज का एक टुकड़ा निकल आया तो शायद उस पर कोई ध्यान नहीं देगा. लेकिन अमेरिका में इसका कुछ उल्टा हो गया. हुआ यह कि वहां एक घर में मरम्मत का काम चल रहा था. इस दौरान कारपेंटर को दीवार में जड़ी हुई एक बोतल दिखाई दी. जब इस बोतल को खोला गया तो उसमें से एक चिट्ठी निकली, जो चौंकाने वाली थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिट्ठी में पड़ी तारीख को देखकर बताया गया कि यह चिट्ठी 1975 को लिखी गई है. घर में काम कर रहे हैं कारपेंटर का नाम डकोटा है और वह घर का मेंटेनेंस कर रहा था. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि करियर में मुझे बहुत सी अच्छी चीजें मिलीं, लेकिन यह उनमें सबसे ऊपर है.
यह भी बताया कि मेरी टीम उस घर के सामने के लिविंग रूम को तोड़ रही थी और मैं मलबा साफ कर रहा था. तभी मेरी नजर इस बोतल पर पड़ी. इसे बाहर निकाला और देखा कि बोतल के अंदर एक चिट्ठी पड़ी हुई है. उसने जब चिट्ठी को पढ़ा तो चौंक गया. इस चिट्ठी यानी कि लेटर पर लिखा था 9/29/1975. मजे की बात है कि जैसे ही इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, इस लेटर को लिखने वाले का भी पता चल गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 61 साल की एक महिला स्टिफनी हेरन ने इसे 1975 में लिखा था. इस महिला ने बताया कि अभी भी यह इतना साफ-सुथरा है और मिल गया? मुझे और मेरी बहनों को टाइम कैप्सूल बहुत पसंद थे जो अमेरिका में पहले खबरों में थे. वैसे, मेरी बहन का जन्म इसे लिखे जाने के अगले दिन हुआ था. ‘मैं तो इसे लिखकर भूल ही गई थी. फिलहाल यह महिला काफी खुश है और अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहती है.