अजय देवगन की फिल्म की तरह कहानी में ट्विस्ट, जानिए पूरा मामला

हैलो कंट्रोल रूम! सर मेरी गुमशुदा 16 वर्षीय बेटी का शव दीनदयालपुरम इलाके के एक खाली प्लॉट में गड़ा हुआ है। तीन दिन पहले कुछ लोगों ने दफनाया है। बारिश होने पर उसका सिर बाहर आ गया है। शुक्रवार रात कानपुर दक्षिण के कुरियां चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने कंट्रोल रूम के माध्यम से ये जानकारी दी तो बिधनू थाने में हड़कंप मच गया। देर रात भारी फोर्स के पहुंचने पर इलाके में सनसनी फैल गई। कब्र खुदवाने पर उसमें कुत्ता निकला। घटना के बाद गांव में चर्चा रही कि किसी ने अजय देवगन की फिल्म दृष्यम देखकर फोन किया होगा।

कुरियां चौकी क्षेत्र निवासी महिला की 16 वर्षीय बेटी करीब 15 दिन पहले घर से गायब हो गई थी। महिला ने इलाके के युवक पर बहलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला भी तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार को महिला को किसी तरह सूचना मिली कि घर से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित दीनदयालपुरम के खाली प्लॉट में उसकी बेटी का दो दिन पहले किसी ने शव गाड़ दिया है। रात करीब दस बजे वह प्लॉट में पहुंची तो मिट्टी खुदी हुई पाई। ऊपर फूल भी पड़े थे। 

इस पर महिला ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। मौके पर बिधनू इंस्पेक्टर प्रद्युम्न सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। बदहवास महिला कब्र खुदवाने की जिद करने लगी। इंस्पेक्टर ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही कब्र खुदवाने की बात कही तो महिला बिफर गई। उच्च अधिकारियों को सूचित कर दो लोगों से कब्र खुदवाई गई तो अंदर लाल कपड़े में लिपटा पमेरियन ब्रीड के कुत्ते का शव निकला।

पुलिस ने शव को वहीं गड़वाया और लौट गई। दरअसल, अजय देवगन की फिल्म में भी ऐसा ही एक सीन दिखाया था जिसमें एक शव जहां गड़ा हुआ बताया गया वहां खोदने पर कुत्ते का शव निकला। ऐसे में कानपुर में भी लोगों का कहना था कि उसी फिल्म की तरह इस कहानी में भी ट्विस्ट आ गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker