युवती को ऑनलाइन साइट से लोन लेना पड़ा भारी, फोटो एडिट कर बताया सेक्स वर्कर

आगरा के ट्रांसयमुना क्षेत्र निवासी एक युवती को ऑनलाइन साइट से लोन लेना भारी पड़ गया। 2277 रुपये के बदले 3458 रुपये चुका दिए। 3800 रुपये और मांगे गए। न देने पर व्हाट्सएप से युवती और उसकी मां के फोटो कापी किए गए। उन्हें एक अन्य महिला के साथ जोड़कर अश्लील बनाया गया। फोटो और नंबर वायरल करके उन्हें सेक्स वर्कर बता दिया गया। युवती की मां ने ट्रांसयमुना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

युवती की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी को रुपये की जरूरत थी। बेटी ने सोशल मीडिया पर लोन नाऊ एप का विज्ञापन देखा। उसे डाउनलोड किया। सात दिन के लिए 2277 रुपये लोन लिया। लोन लेने से पहले बेटी से आधार और पैन कार्ड जमा कराए गए। बेटी को लोन चुकाने में कुछ दिन ज्यादा लग गए। एजेंट का फोन आने पर बेटी ने 3458 रुपये दो बार में जमा कर दिए। बेटी से कहा गया कि उसका लोन अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। अकाउंट बंद नहीं किया गया। बेटी को फोन करके धमकाया गया। उससे कहा गया कि 3800 रुपये और जमा करने होंगे। बेटी घबरा गई। रुपये नहीं देने पर व्हाट्स एप से बेटी व उनके फोटो चुरा लिए गए। उन्हें अश्लील बनाया गया।

बेटी अवसाद में, मुकदमा दर्ज

दो मोबाइल नंबर लिखकर फोटो बेटी के परिचितों को भेजे गए। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। परिचितों के फोन आने पर बेटी सदमे में आ गई। उसके होश उड़ गए। रोने लगी। पूरी बता बताई। आरोप है कि इस दौरान लोन कंपनी के एजेंट ने कई बार फोन करके धमकाया। 50 हजार रुपये की मांग करने लगा। रुपये नहीं देने पर फोटो वायरल कर दिए। घटना से बेटी अवसाद में है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

गैलरी एक्सेस करने की अनुमति न दें

साइबर सेल प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि इंटरनेट पर तत्काल लोन के लिए कई एप के विज्ञापन आते हैं। उनसे बचें। अपने विज्ञापन और लिंक देते हैं। आप लोन एप डाउनलोड करते हैं तो कई बातें आपसें पूछी जाती हैं। उसमें फोटो गैलरी व नंबरों की सूची एक्सेस करने की अनुमति नहीं दें।

सलाह- लोन एप के जाल में नहीं फंसे

लोन एप के जाल में फंसे लोगों के उत्पीड़न की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि लोन एप डाउनलोड किया था। एप के साथ उनके मोबाइल में सेव नंबरों की लिस्ट कंपनी पर पहुंच गई थी। लोन चुका दिया फिर भी ब्याज खत्म नहीं हो रहा था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker