उद्धव ठाकरे को लगा झटका, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे शिंदे की शिवेसना में हुई शामिल
नई दिल्ली, शिवसेना में टूट के बाद भी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। एक-एक कर पार्टी के कई नेता उद्धव का साथ छोड़ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दामन थाम चुके हैं। उद्धव गुट को छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है।
नीलम गोरे ने छोड़ा उद्धव का साथ
विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को अलविदा कह दिया है। नीलम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गई हैं। एकनाथ शिंदे ने पार्टी का पटका ओढ़ाकर नीलम का स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
अविश्वास प्रस्ताव वापस
महाराष्ट्र विधान परिषद की बिजनेस एडवाइजरी बैठक में बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने नीलम गोरे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव का समर्थन भाजपा के प्रसाद लाड ने किया था।