दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग, वकीलों के बीच बहस के बाद हुई गोलीबारी
नई दिल्ली, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में बुधवार को फायरिंग की घटना सामने आई है। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर वकीलों के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद यह वारदात हुई है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना बुधवार दोपहर 01:35 पर हुई है। सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि पदाधिकारियों सहित वकीलों के समूह के दो समूहों ने कथित तौर पर हवा में फायरिंग की थी और हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।