UCC को लेकर उत्‍तराखंड में भाजपा की विशेष रणनीति, जानिए प्लान…

देहरादून:  उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के दृष्टिगत विशेषज्ञ समिति ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है। अंतिम परीक्षण के बाद इसे सरकार को सौंपा जाना है और फिर विधिक परीक्षण के बाद कानूनी स्वरूप दे दिया जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखंड से हो रही इस पहल का भाजपा रणनीतिक तौर पर लाभ उठाने की तैयारी कर रही है।

समान नागरिक संहिता क्यों जरूरी है, इसे लेकर प्रथम चरण में इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर पार्टी अभियान शुरू करने जा रही है। फिर घर-घर संपर्क का क्रम तेज किया जाएगा।

यही नहीं, ड्राफ्ट आने पर इसमें शामिल बिंदुओं को लेकर जिला, ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर संगोष्ठियों, बैठकों, संवाद के कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे। पार्टी की सात जुलाई को होने वाली प्रांत स्तरीय बैठक में इन कार्यक्रमों पर मुहर लगेगी। इस कसरत के बूते स्वाभाविक तौर पर पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में भी लाभ उठाना चाहेगी।

जनसंघ के समय से ही भाजपा के एजेंडे में शामिल

समान नागरिक संहिता का विषय जनसंघ के समय से ही भाजपा के एजेंडे में शामिल रहा है। अब इसे मूर्त रूप देने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तराखंड से इसकी पहल हुई है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने समान नागरिक संहिता लागू करने की प्रतिबद्धता अपने दृष्टिपत्र में जताई थी। साथ ही यह वादा भी किया कि दोबारा सरकार आने पर समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने को विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा और फिर इसके आधार पर राज्य इसे लागू करेगा।

दोबारा भाजपा की सरकार बनते उसने अपना वादा निभाया। विशेषज्ञ समिति अब ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है, जो शीघ्र ही सरकार को सौंपा जाएगा। दो देशों की सीमा से सटे उत्तराखंड की यह पहल अन्य राज्यों के लिए भी नजीर बनी। गुजरात में भी उत्तराखंड की तरह विशेषज्ञ समिति के गठन का निर्णय लिया गया। अब तो राष्ट्रीय विधि आयोग की पहल पर समान नागरिक संहिता को लेकर देशभर में चर्चा शुरू हो गई है। इस सबको देखते हुए भाजपा अब प्रदेश में समान नागरिक संहिता पर विशेष रणनीति तैयार करने में जुट गई है।

जनता का आभार जताएगी पार्टी

समान नागरिक संहिता को लेकर राज्यवासियों ने खूब उत्साह दिखाया और खुलकर अपनी राय दी। विशेषज्ञ समिति के पास विभिन्न माध्यमों से आए 2.35 लाख सुझाव इसका उदाहरण हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार ड्राफ्ट जारी होने के बाद पार्टी जनता का आभार प्रदर्शन का कार्यक्रम लेगी। इससे पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वातावरण निर्माण की तैयारी है।

संगोष्ठियों, बैठकों व संवाद जैसे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सुदूरवर्ती गांवों तक भी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचेंगे और समान नागरिक संहिता की खूबियों से आमजन को परिचित कराएंगे।

विधायक रखेंगे खुलकर अपनी बात

समान नागरिक संहिता का विधेयक विधानसभा में पेश होने पर पार्टी अपने विधायकों से इस पर खुलकर चर्चा के लिए भी कहेगी। इस कड़ी में विधायकों से कहा जाएगा कि यदि कोई विषय छूट गया है तो वे सदन के माध्यम से इसमें शामिल कराएं।

समान नागरिक संहिता का विषय भाजपा के एजेंडे का है। अपने वादे के अनुरूप हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। शीघ्र ही विशेषज्ञ समिति इसका ड्राफ्ट सरकार को सौंपेगी और यह विषय विधानसभा में आएगा। हम समान नागरिक संहिता से जुड़े विषय को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाएंगे। जनता को बताएंगे कि यह क्यों जरूरी है। साथ ही ड्राफ्ट के बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।

-महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker