जुलाई में बढ़ेगी गर्मी, जानें IMD का उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान 

उत्तराखंड में इस बार मानसून की जोरदार शुरुआत हुई है। अब तक प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में अच्छी बरसात देखने को मिली है।  उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अपडेट सामने आया है। इस बीच मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आगामी दिनों में मानसून कमजोर पड़ेगा। इसकी वजह से गर्मी में इजाफा होगा। हालांकि महीने के अंतिम सप्ताह में फिर से अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई के पहले हफ्ते में बारिश का दौर सामान्य रहेगा। जबकि सात जुलाई के बाद इसमें कमी आने की संभावना है। ऐसे में जुलाई के दूसरे और तीसरे हफ्ते में तापमान बढ़ सकता है। अभी तराई में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है, यह आगामी दिनों में 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

महीने के चौथे हफ्ते से फिर से अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग से मिले पिछले छह साल के आंकड़ों के अनुसार 2019 में बेहद कम बारिश हुई थी। जबकि 2017 और 2022 में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस साल एक से तीन जुलाई तक प्रदेश में 40 मिमी बारिश हो चुकी है।

जुलाई का पूर्वानुमान

-एक से सात जुलाई आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 4 से 7 जुलाई तक बारिश कम होगी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
– आठ से चौदह जुलाई आंशिक बूंदाबांदी होने के आसार है। 8 से 11 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे। उसके बाद तापमान बढ़ने की संभावना है।
-15 से 21 मानसूनी गतिविधियों में कमी आएगी। पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश का दौर ही चलेगा।
– 22 जुलाई से माह अंत तक इस दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना है।

मानसून में हर साल बदलाव की स्थिति बनती है। जिससे कहीं अच्छी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना रहती है। जुलाई में मानसून कमजोर होने की संभावना है। मानसून एक्टिविटी कमजोर दिखाई दे रही है। 
डॉ.बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker