बिहार: मां को रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, भतीजे को छत से नीचे फेंका
बक्सर के मठिया मोहल्ले में एक सनकी युवक ने अपनी मां की ही लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं 3 साल के मासूम भतीजे को भी मौत के घाट उतार डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मठिया मुहल्ला निवासी जानकी देवी (62) की अपने बेटे मनोज कुमार (32) के साथ किसी बात पर कहासुनी हुई। झगड़े के दौरान ही मां पूजा करने छत पर चली गई। उसके पीछे मनोज के भाई का बेटा ऋषभ (3) भी छत पर पहुंच गया। पीछे से मनोज वहां पहुंचा और लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी। वहां मौजूद 3 साल के भतीजे को भी छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मनोज के सिर पर खून सवार था। मां और भतीजे की हत्या करने के बाद वह अपने भाई को मारने के लिए छत से नीचे आया। हालांकि भाई ने समय रहते दरवाजा बंद कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए। टाउन थाना पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया। घटना की वजह के बारे में पुलिस जांच कर रही है।