चीन में घरेलू हिंसा मामलों में इजाफा, शादी से डर रहे युवा…

चीन की घटती आबादी और शादी के प्रति लोगों की उदासीनता बड़ी चुनौती बनती जा रही है। चीन में बढ़ती घरेलू हिंसा की बात करते हुए युवा कहते हैं कि आखिर शादी करके क्या हासिल होने वाला है। हाल ही में शांदोंग प्रांत में एक हत्या का मामला सामने आया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें देखा जा सकता था कि एक आदमी महिला पर बार-बार गाड़ी चढ़ा जेता है। बाद में पता चला कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 

बाद में पुलिस ने कहा कि आरोपी 37 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि पारिवारिक विवाद में आरोपी ने नृशंस हत्या कर दी। चीन की सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर खूब चर्चा हुई। वहीं पिछले महीने गुआंगडोंग प्रांत में एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला था। 

सीएनएन के मुताबिक महिला कई सालों से घरेलू हिंसा से पीड़ित थी और तलाक लेने का प्लान बना रही थी। इसके अलावा चेंगदू प्रांत में एक महिला पर उसके पति ने होटल के कमरे में हमला कर दिया। उसने कोर्ट में तलाक और सुरक्षा के लिए अर्जी दी थी। उसने दावा किया था कि दो साल की शादी के दौरान उसपर 16 बार जानलेवा हमला हो चुका है। 

इन मामलों के बाद चीन के युवाओं में शादी के प्रति डर समाने लगा है। उनका कहना है कि अगर कोई शादी करता है तो उसके पास घरेलू हिंसा से निपटने का कोई पुख्ता रास्ता नहीं हैं। महिलाएं बड़े स्तर पर घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है। यहां तक कि उनकी हत्या कर दी जा रही है। हाल यह है कि चीनी सोशल मीडिया पर लोग महिलाओं को शादी और प्रसव से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker