बॉयफ्रेंड के लिए इस लड़की ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम
बॉयफ्रेंड को इम्प्रैस करने को लेकर हाल ही में एक नई और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताते चले कि मध्य चीन के हेनान प्रांत की रहने वाली ली ही डेनी ने अपने बॉयफ्रेंड को इम्प्रैस करने के अपने पूरे लुक को ही चेंज कर लिया.
जी हाँ, सुनने में आ रहा है कि ली ने और खूबसूरत दिखने के लिए महज 15 साल की उम्र में ही कई सर्जरी करवाई है. अपनी सर्जरी के बाद ली ने जब सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की तो ये देखते देखते ही वायरल हो गई.
यहाँ तक कि चाइनीज सोशल साइट्स पर ली की एक फोटो को हजारों लाइक्स मिले. कई यूजर्स ऐसे भी है जिन्होंने कहा कि ली की ये तस्वीरें ऑरिजनल नहीं हैं, इन्हें एडिट किया गया है. आपको बता दे कि एक चाइनीज सोशल साइट्स Weibo पर ली के करीब चार लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं. और ली के चाहने वाले उसे स्नेक स्पिरिट कहते है.